Maharajganj crime :- पैसे के विवाद में डंपर चालकों के बीच खूनी संघर्ष, एक की हत्या
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक्सडवा स्थित पीएनसी कंपनी परिसर में बीती रात पैसे के लेन-देन को लेकर डंपर चालकों के बीच विवाद ने खूनी रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि धारदार हथियार से हमला कर एक चालक की हत्या कर दी गई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के मुताबिक, पीएनसी कंपनी में कार्यरत कुछ कर्मचारी देर रात शराब भट्ठी पर शराब पी रहे थे। इसी दौरान पैसों को लेकर उनमें बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि डंपर चालक प्रेमशंकर पांडेय, निवासी फुलवरिया पांडेय, थाना बरहज, जनपद देवरिया ने अपने साथी अजय यादव (पुत्र रामनयन यादव), निवासी छेदी डडवा मालहनपार, थाना बांसगांव, जनपद गोरखपुर पर लोहे के सरिया से बने नुकीले औजार से हमला कर दिया। अजय के सीने पर वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
साथियों ने घायल अजय को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोल्हुई थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया व जोगियाबारी चौकी प्रभारी संजय सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें : महराजगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप